Sahara India Refund Detail: सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किए हुए पैसों का रिफंड शुरू

सहारा ग्रुप में निवेश करने वाले लाखों निवेशकों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकि सहारा ग्रुप में निवेश करने वाले लोगों को सहारा रिफंड का पैसा मिलना शुरू हो चुका है। सरकार द्वारा सरकारी पोर्टल के माध्यम से पात्र निवेशकों को उनके निवेश की राशि लौटाई जा रही है। पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। जिसे अब रिफंड प्रक्रिया के लिए दोबारा खोला जाएगा।

इसमें इन्वेस्ट करने वाले लोगों को मुख्य चार चरणों में अपनी रुपए वापस मिलेंगे। जिसमें पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें ₹10,000 तक की राशि वापस दी जा रही है। यदि आप भी इसके लिए पत्र है और अपने पैसों का रिफंड चाहते हैं। तो नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

सहारा रिफंड योजना का उद्देश्य

वर्तमान समय में अपने पैसे को बैंक में जमा करवाने के बजाय उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहन किया जाता है। परंतु बहुत से लोग इसे गलत समझते हैं। ऐसे ही सहारा इंडिया परिवार की विभिन्न सहकारी समितियां में जमा निवेशकों का लंबे समय से पैसा फसा हुआ था। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा CRCS (Central Registrar of Cooperative Societies) के सरकारी पोर्टल के माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे निवेशकों को अपना पैसा वापस मिल सकेगा।

सहारा रिफंड योजना की मुख्य बाते

बिंदुजानकारी
योजना का नामCRCS Sahara Refund Portal
शुरू करने वाली संस्थासहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
लॉन्च डेट18 जुलाई 2023
पात्र निवेशकसहारा इंडिया की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले
रिफंड राशिपहले चरण में ₹10,000 तक
Official websitehttps://mocrefund.crcs.gov.in

सहारा रिफंड प्रक्रिया– कब और किसे मिलेगा?

केंद्र सरकार द्वारा सहारा निवेशकों की रिफंड की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पोर्टल को खोला गया है जिसके लिए निवेश कर्ता को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन क्लेम के लिए आवेदन करना होगा। जिस अभ्यर्थी द्वारा क्लेम की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। और वेरिफिकेशन हो चुका है उनके खाते में 10000 तक की राशि ट्रांसफर की जा रही है। यह राशि चार चरणों में से पहले चरण की प्रक्रिया है। महत्वपूर्ण बात यह है, कि इस चरण में मिल रही राशि का रिफंड उन्हें ही मिल रहा है। जिनके क्लेम पूरी तरह वेरीफाई और दस्तावेज सही पाएं गए हैं।

सहारा रिफंड प्रक्रिया का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

CRCS-सहारा पोर्टल पर फिलहाल व्यक्तिगत लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन यदि आपने आवेदन किया है तो स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में चेक करने की प्रक्रिया दी गई है।

DIRECT Link

  • सर्वप्रथम केंद्र सरकार द्वारा जारी पोर्टल की Official website पर जाएं।
  • वेबसाइट के लिंक को क्लिक करते ही ‘Depositor Login’ के विकल्प को चुने।
  • लिंक के Open होते ही अपना आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसे सबमिट करने पर आप OTP दर्ज करें और इसे लॉगिन करें।
  • अब आप अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं।

यदि जांच में Payment Proceed का विकल्प दिया गया है। तो जल्द ही आपके खाते में पैसा आएगा।

Sahara Refund Important Documents

सहारा रिफंड के लिए आवेदन कर रहे निवेशकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेजविवरण
आधार कार्ड         मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
पासबुक या खाता विवरणबैंक खाते की जानकारी रिफंड के लिए
निवेश प्रमाण (बॉन्ड/रसीद)           सहारा में किए गए निवेश की प्रामाणिक रसीद
फोटोहाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

सहारा रिफंड का पैसा कैसे मिलता है।

  •  निवेशक पोर्टल पर आवेदन करता है
  • आवेदन की वैधता और दस्तावेजों का मिलान होता है
  • सहारा समिति और CRCS द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है
  • स्वीकृति के बाद सीधे खाते में पैसा भेजा जाता है।

सहारा रिफंड का पैसा कैसे मिलेगा?

अगर आपने उपरोक्त 4 सहकारी समितियों में निवेश किया है और दस्तावेज आपके पास हैं, तो आप पात्र हैं।

  •  ₹10,000 से ज्यादा का पैसा कब मिलेगा?
  • अभी ₹10,000 की सीमा है, बाद में चरणबद्ध तरीके से और रकम दी जाएगी।
  • पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
  • फिलहाल कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। जितनी जल्दी हो सके आवेदन करें।

सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात आ चुकी है क्योंकि सारा इंडिया में निवेश किए हुए लाखों लोगों को यह लग रहा था कि उनका पैसा अब डूब चुका है परंतु केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बड़े कदम उठाए गए हैं जिसके माध्यम से सहारा रिफंड योजना के तहत का पैसा मिलना शुरू हो गया है जिसके पहले चरण की अभिक्रिया को पूरा किया जा रहा है अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत आवेदन करें और जारी लिस्ट मेरा नाम ऑनलाइन स्टेटस के माध्यम से जानते हैं यदि आपके कोई इर्द-गिर्द इसके लिए पात्रता रखता है तो इस आर्टिकल को उसके साथ शेयर जरूर करें।

4 thoughts on “Sahara India Refund Detail: सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किए हुए पैसों का रिफंड शुरू”

  1. माननीय प्रधानमंत्री जी आप को अवगत करना है कि जनता का पैसा केवल सहारा कवपरेटिव में जमा है। उसी को आप जनता को दिला रहे है। लेकिन सहारा ने बहुत सारी योजना चला रखा था। उन योजना में जनता का बहुत सारा पैसा जमा है। आप से निवेदन है। कि आप शेष सारी योजना की जानकारी को लेते हुए उन सारी योजना मे जमा जनता का पैसा वापस दीवाने की कृपा करें। आप की बडी़ कृपा होगी।

    Reply
  2. 2012 to continue deposited my maturity 2018 but not issue my payment & now form deposited & all bond copy submitted but not meet my payment my कम्प्लीट registration No.23081503912429 R

    Reply

Leave a Comment

Join Whatsapp!