PM Mudra Loan: भारत सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है। जिससे देश में बेरोजगारी को रोका जा सके और देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाया जा सके। जिसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को लाया गया है। जिसे 2015 में केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और बेरोजगार को लोन उपलब्ध करवाना और उनके व्यवसाय को बढ़ाना। जिससे उनकी आय में बढ़ावा किया जा सके।
इस योजना का लाभ उठाकर हर एक आम आदमी अपने प्लान के अनुसार बिजनेस का स्टार्टअप कर सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा इसमें विभिन्न प्रकार के आपके कार्य के अनुसार लोन दिया जाता है। जिसमें आपको बहुत कम ब्याज दर और बिना गारंटी के इस लोन को चुकाना होता है। यदि आप भी इस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आर्टिकल जरूर पड़े।
PM Mudra Loan Yojana Details
विषय | विवरण |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना |
योजना कीशुरुआत | 2015 |
उद्देश्य | छोटे व्यापारियों, दुकानदार और बेरोजगारों को व्यवसाय स्थापित करवाना |
अधिकतम लोन राशि | ₹10 लाख तक (According to Startup) |
लोन प्रकार | बिना गारंटी लोन |
प्रोसेसिंग फीस | निशुल्क |
पात्रता | योजना के अनुसार |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों |
प्रमुख बैंक | SBI, PNB, HDFC, ICICI, BOB, Union Bank |
Official website | udaymimitra.com |
मुद्रा लोन क्या है?
मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत दिया जाने वाला एक प्रकार का ऋण है, जो गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सके और अपने साथ-साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकें जिससे मैं कि उन्हें रोजगार प्राप्त होगा जबकि उनके जारी किए व्यवसाय में कार्य कर रहे सभी व्यक्तियों को भी रोजगार मिलेगा। इसके लिए पात्रता में नियम बनाए गए हैं जिन्हें नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार
भारत सरकार द्वारा लोन योजना को तीन प्रकार में लाया गया है। जो निम्न है शिशु, किशोर और तरुण। उदाहरण के अनुसार शिशु लोन योजना में आपको लगभग ₹50000 तक का लोन दिया जाता है। जबकि वहीं किशोर लोन योजना में ₹50000 से 5 लाख तक की राशि अभ्यर्थी को लोन के रूप में दी जाती है। और और वही तरुण मुद्रा लोन योजना में बड़े व्यवसाय को शुरू करने के लिए 10 लाख तक की रकम दी जाती है।

इस योजना को तीन प्रकार में लाने का मुख्य कारण यह है, कि इसे छोटे व्यापारी दुकानदार तथा बड़े व्यवसाय करने वाले हर आम आदमी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
श्रेणी | लोन राशि |
शिशु | ₹50,000 तक |
किशोर | ₹50,001 से ₹5 लाख तक |
तरुण | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी की निम्न पात्रता का पूर्ण होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए।
- कोई भी छोटा दुकानदार, व्यापारी अपने काम को बढ़ाने के लिए योजना का लाभ ले सकता है।
- लोन के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी पहले कोई बड़ा बिजनेस नहीं होना चाहिए।
- जिस कार्य के लिए लोन लिया जा रहा है उसका बिजनेस प्लान आदि।
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर रहे व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी सूची नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- मूल निवास
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय योजना
- बैंक पासबुक
- स्वयं की दो फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आप Udyami Mitra या जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या किसी भी बैंक, NBFC, या MFI की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं। जिससे आपको आसान प्रक्रिया से लोन का लाभ प्राप्त हो जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आप विभाग की Official website से जान सकते हैं।
Naya janm dakhala
Bank.loandaati.hi.nahi.hay.vo.pahlay.say.bank.ka.turn.over.khojti.hay
Lon
Very needed too this yogna
Sumit Nagar
Very needed too this yogna
Matsya khet ke liye
Thanks
Bob Wale lon nahi dete hai
Garib log ko
Very nice 🤠🤠🤠🤠
Very nice 👍👍👍👍👍👍
Loan
Hello mujhe bhi is yojna ka labh uthana hai.
My name is pravendra singh
Loan ki aavsakta hai sari mere ko loan
Mil sakta hai
Mujhko is ka fayda chahiye me obc me ata hun aur me middle class family se hun mujhe iska fayda Milne se me accha coaching ya school me padh sakate hun aur mene vese bhi science li h
Mai apni school fees Bharni aa Manu paise Chiyia sir /mam
Very needed too this yogna
Mu4jtiv9ivuwijehrhf
We needed this loan
Pashu palan
Very needed too this yojna
This is fake nbfc prossing fees free karate m fir pay.ent manager h nhi Dene par Kahne hai aap k account s cut Kar lenge
Kha milte h ye yojna bas ameer logo ko milti h
Isme lona ka kitna percentage dena hota hai
हम को अपनी एक सिलाई मशीन का कारखाना खोल ना हैं