PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date And List: 20वीं किस्त कब आएगी? अभी जानिए किन किसानों को मिलेगी किस्त

सभी किसान अपनी PM Kisan Samman Nidhi योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं सभी किसानों को यह उम्मीद थी कि 18 जुलाई तक इससे किस्त की घोषणा कर दी जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ PM Kisan Samman Nidhi योजना की किस्त पिछली बार 24 फरवरी को आई थी पर अब जुलाई का भी आधा महीना जा चुका है पर इस इस इंस्टॉलमेंट के बारे में कोई खबर नहीं है।

पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त की उम्मीद लगाए कई करोड़ किसान इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से ₹2000 की अगली किस्त को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान या जानकारी सामने नहीं आई है कई किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को किस योजना के वितरण की घोषणा की जाएगी परंतु ऐसा नहीं हुआ।

अब तक सिर्फ एक बार देरी

हालांकि अभी जुलाई का महीना खत्म होने में बचा हुआ है ऐसे में यह संभावना है कि महीने की आखिर तक किसानों को खुशखबरी मिल सकती है लेकिन ऐसा पहले भी कुछ मौके पर हुआ है कि जब पीएम किसान सम्मन निधि की किस्त के लिए किसानों को थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ गया है पिछले 6 वर्षों में सिर्फ ऐसा एक ही बार हुआ है कि जब पीएम के किसान निधि योजना के तहत ₹2000 निर्धारित समय पर खाते में न पहुंचे हो कोरोना कल के वक्त वर्ष 2020 दिसंबर से मार्च की किस्त 4 अप्रैल 2020 को किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे इसके पश्चात ऐसा पुणे कभी नहीं हुआ है कि पीएम सम्मन निधि के किस्त समय पर खाते में ना पहुंची हो।

कब हुई जुलाई की किस्त में देरी

यदि बात करें में से जुलाई के बीच आने वाली इन किस्तों के बारे में तो अधिकतर मौको पर किसानों के खाते में ₹2000 जुलाई के महीने से पहले ही ट्रांसफर कर दिए जाते हैं वर्ष 2023 में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ जब ₹2000 की किस्त 27 जुलाई तक किसान के खाते में वितरित हुई यदि 27 जुलाई तक पैसे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किए गए तो यह पहला मौका होगा जब मैं से जुलाई की किस्त इतनी देरी से खातों में वितरित होगी। जिस वजह से किसानों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन चिंता ना करें जल्द ही आपके खातों में पीएम किसान समृद्धि निधि योजना की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

तो क्या आप टूटेगा रिकॉर्ड?

क्या इस वर्ष के पिछले बार की तरह रिकॉर्ड टूट जाएगा? क्योंकि ऐसा 6 वर्षों में केवल एक बार ही हुआ है परंतु इतने वर्षों के पश्चात एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसने की किस्त 27 जुलाई तक खातों में आई है यदि किसानों को 27 जुलाई तक इस योजना की धनराशि प्राप्त नहीं होती है तो यह संभावना है कि इस किस्त को अगस्त तक खींचा जा सकता है जिस वजह से इस महत्वाकांक्षी योजना का रिकॉर्ड टूट जाएगा इस किस्त से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

12 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date And List: 20वीं किस्त कब आएगी? अभी जानिए किन किसानों को मिलेगी किस्त”

  1. Aise hi kisan samman nidhi ka paisa der se aata rha to madhyapradesh me fir se congress apna kabja na jma le

    Reply
  2. Ab nhi aayegi koi kist kripya time na barbaad kijiye or aap sab apna apna kaam kijiye aana hota to aa gya hota modi ji tapasya me leen hone chale gye hai

    Reply
  3. Ab nhi aayegi koi kist kripya time na barbaad kijiye or aap sab apna apna kaam kijiye aana hota to aa gya hota modi ji tapasya me leen hone chale gye hai

    Reply
  4. आदरणीय हम राजस्थान से है और हमारा किसान आईडी नहीं बना है कृपया इस विषय पर बताए हमे किसान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है

    Reply
  5. बीजेपी के सारे नेता झूठे है इनको सिर्फ पैसा और होटल में अच्छी लड़की चाहिए सब बिक चुके है और आने वाला समय बहुत ही दुखद रहेगा इस लिए गठबंधन सरकार चाहिए

    Reply

Leave a Comment

Join Whatsapp!