आज के इस डिजिटल युग में घर में रहते काम (Work From Home) करना एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है। क्योंकि घर पर बैठकर काम करना सिर्फ एक विकल्प ही नहीं बेहतर करियर ऑप्शन को बढ़ावा देता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन, इंटरनेट और थोड़ा समय है, तो आप घर बैठे हर महीने ₹25,000 या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के।
बहुत से लोग ऑनलाइन कार्यों को करके घर बैठकर हजारों रुपए कमा रहे हैं। आज हम ऐसे तीन ऑनलाइन वर्क के बारे में चर्चा करेंगे। जिससे आप घर बैठकर हजारों रुपए कमा सकते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन Work From Home सीखना चाहते हैं। और घर बैठकर आय प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि नीचे संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है।
Freelance Content Writing – लेख लिखकर कमाएं पैसे
यदि आप लिखे की शौकीन हैं। हिंदी या इंग्लिश भाषा में आपकी अच्छी पकड़ है तो आप अपने शौंक को प्रोफेशनल कारें में ला सकते हैं क्योंकि कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक बेहतरीन इसमें आप वेबसाइट हो सोशल मीडिया पोस्ट और विज्ञापनों के लिए लेख लिखकर हजार रुपए कमा सकते हैं। जिसमें आपको एक ब्लॉगर के साथ संपर्क बनाना होगा। जो आपको लिखे हुए कॉन्टेंट को अपनी Website पर पोस्ट करेगा। जिसके आपको वह पर वर्ड के हिसाब से पैसे देगा। शुरुआत में आपको प्रति शब्द के 20 से 50 पैसे तक मिल सकते हैं, और अनुभव बढ़ने पर ₹1 से ₹2 प्रति शब्द तक मिलने लगता है। एक दिन में सिर्फ 1000 शब्द लिखकर भी आप ₹500 तक कमा सकते हैं। यदि आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसे पर विज्ञापन पोस्ट करते हैं तो आप अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं।
Google Adsense से कमाई
यह गूगल का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो वेबसाइट पर विज्ञापन और ब्लॉक दिखाकर कमाई करने का मौका देता है। इसमें व्यक्ति को गूगल पर वेबसाइट बनानी होती है, जिसमें उसे डैली (वैकेंसी, शिक्षा, हेल्थ, मोटिवेशन और रेसिपी) से संबंधित कंटेंट डालने होते हैं। जिसे Google अपने कंटेंट को विज्ञापन के अंतर्गत हम सबको दिखता है। इसके बाद वेबसाइट पर Google Adsense के लिए अप्रूवल करें और अकाउंट बनाएं। गूगल Google Adsense अप्रूवल होने के बाद गूगल आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करेगा। जिसके माध्यम से आपको विज्ञापन दिखाने के रुपए मिलेंगे। यह कार्य करके लोग दिन के लाखों रुपए कमा रहे हैं। क्योंकि यह गूगल का Work From Home पार्ट का बेस्ट वर्क है।
Online पढ़ाकर कमाई करने का तरीका
वर्तमान समय में शिक्षा को ऑनलाइन रूप में लाया जा रहा है क्योंकि करोड़ों के बाद ऑनलाइन शिक्षण एक अलग वह काम हासिल किया है यदि आप भी किसी विषय में अच्छी रुचि रखते हैं जैसे मैं साइंस इंग्लिश या कोई अन्य सब्जेक्ट तो आप ऑनलाइन पढ़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप ऑनलाइन हर घंटे की क्लास के लिए 300 से ₹500 तक भी फीस मिलती है और यदि आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे की ऑनलाइन क्लास लेते हैं तो आप घर बैठे आराम से प्रति महीने 20 से 25000 पर कमा सकते हैं। यह कार्य भी Make Money Online Without Investment कार्य को बढ़ावा देते हैं।
Online कैसे पढ़ाए
यदि आप ऑनलाइन कर बैठ कर बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो आप वेदंतु चैट सुपरप्रूफ ओपेरा मिनी वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। स्पाइसी के साथ-साथ आप अपनी यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम के जरिए भी आप अपने पढ़ाने के कार्य को बढ़ावा दे सकते हैं। अपने शत्रु की संख्या को बढ़ाने के लिए खुद को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते रहें।
महत्वपूर्ण बिंदु
- Paytm और UPI अकाउंट जरूर बनाएं
- जिससे आप ऑनलाइन तरीके से पेमेंट प्राप्त कर सके।
- धोखेबाज वेबसाइट से सावधान रहे और पूर्ण जानकारी के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाएं।
- Content Writing कर रहे अभ्यर्थी कॉपी राइटिंग से बचे।
- इस कार्य को करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना अति आवश्यक है।
वर्तमान समय में इन्वेस्टमेंट को ही कमाई करने का पहला बिंदु माना जाता है। परंतु ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस लेख में बताए गए 3 तरीको के माध्यम जैसे कंटेंट राइटिंग, गूगल ऐडसेंस और ऑनलाइन पढ़ाकर आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इन बताए हुए कार्य को आप रेगुलर दो से चार घंटे करके प्रति महीने 20 से 25000 की कमाई कर सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह हैं, कि इसके लिए आपको किसी निश्चित समय में कार्य नहीं करना होता अर्थात आप अपने फ्री समय में इस कार्य को कर सकते हैं। यदि आप इस कार्य को प्रोफेशनल तरीके से करते हैं, तो आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।
Girl free pass me call
Share karo
Work from home
I want job please contact me
Main kam karna chahta hun
I am trying
Google adsense ke lie approvel kahan aur kaise karna hoga…
Kripya sara process batane ki kripa karen
10000
Nice जानकारी
Send trusted blogger name and contact
जब तक जीवन है जब तक चलना पड़ेगा साथ चलना पड़ेगा yahi sach hai
I need job
Yes
Yes, I need a job
I need a job
I need job
I need a part time onlin job
Sir content writing k liye kaha apply karna honga
Job
I need this job