यदि आप भारत के नागरिक हैं। और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। और आप ड्राइविंग करते हैं तो सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुसार आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है। यदि आप भी पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि अब सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बना दिया है।
अब आप घर बैठकर ही ड्राइवर लाइसेंस के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। और ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। यदि आप भी लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं। तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
भारत में मुख्य रूप से दो प्रकार के लाइसेंस जारी किए जाते हैं। जो निम्न है।
1. लर्निंग लाइसेंस (Learning license): यह एक प्रकार का अस्थाई लाइसेंस होता है। जो केवल 6 महीने के लिए मान्य होता है।
2. परमानेंट लाइसेंस (Permanent license): यह एक स्थाई और सर्वमान्य लाइसेंस होता है। जो लर्निंग लाइसेंस के बाद होने वाले टेस्ट को पास करने के बाद बनता है।
Driving license के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप वाहन चलाते हैं और परमानेंट लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- मूल निवास
- पैन कार्ड
- ई-मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
आवेदन शुल्क
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदन आवेदन करते समय आवेदनशील का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा इसमें लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क 300 से ₹400 रखा गया है जबकि वहीं परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए लर्निंग में लाइसेंस के बाद टेस्ट पास करना होता है जिसकी फीस 250 से ₹300 निर्धारित की गई है।
जब किसी के साथ यदि कोई फार्म में इश्यू देखने को मिलता है तो इसके सुधार के लिए अभ्यर्थी को 200 से ₹400 का भुगतान करना होता है। हम आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन शुल्क का निर्धारण राज्य के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया जाता है।
प्रकार | फीस |
लर्निंग लाइसेंस | ₹300 – ₹400 |
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट | ₹250 – ₹300 |
ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू | ₹200 – ₹400 |
लाइसेंस कब तक मिलेगा?
अगर आप लर्निंग टेस्ट पास कर लेते हैं। तो आपको उसी दिन लर्निंग लाइसेंस मिल जाता है। परमानेंट लाइसेंस के लिए लर्निंग लाइसेंस के 30 दिन बाद आवेदन कर सकते हैं। परमानेंट लाइसेंस आमतौर पर 15-30 दिनों में डाक द्वारा भेज दिया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस की Official website पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विस टैब में ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें। और अपने राज्य का चुनाव करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस का चुनाव करना होगा।
- लाइसेंस प्रकार का चुनाव करने के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा। आवेदन फार्म में पूछी हुई संपूर्ण जानकारी कोसावधानी पूर्वक भरे।
- तथा इसी के साथ आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें। आवश्यक दस्तावेज Original होने चाहिए।
- इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉए
- बुक करना होगा। स्लॉट आपके नजदीकी RTO ऑफिस के अनुसार मिलेंगे।
- इसी के साथ अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में प्राप्त किया जाएगा।
- आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुई। भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखे।
यदि आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो जारी किए हुए RTO से आपको टेस्ट के लिए संपर्क किया जाएगा। इसलिए दिए हुए मोबाइल नंबर पर आने वाले कॉल व मैसेज को ध्यान में रखें।
i need licence
Mujhe licence banwana hai
Ok
Lokesh Regar
Laxmipura dantra
Hii
Hii
I love my Mom dad
Driving licence
Driving licence to
I am student
Village+post chanwath, Police station -sonbarsha District Buxar (Bihar) pin code,802125
Hii
5 years ka comment hai
Ajay rana
January ha dj is ab us ek ke dj is by RCB ev
Ashok Mahto,Harisankar Maniyari,post Silout,Dist Muzaffarpur,Bihar Pin Code 843119
Driver license
Jitna aasan aapne bola h esa kuch nhi h ..mere yha saharanpur me learning licence ke one month bad permanent licence ki fee pay krne ke bad, slot appointment huaa jb vha test Dene gya to bolte h Training certificate bnva ke lekar aao Authorise center se, jb center pr gya vo 7000rs fee mang rhe h ..btao kese bnega licence..
Ab me Bina licence ke hi chalata hu..
Or ab mera vo learning licence or permanent licence ki fee bhi west gyii..koi rule hi nhi h licence bnane ka..sb pesa kmane bethe h.