Birth Certificate Apply Online: नया जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

वर्तमान समय डिजीटल हो गया है। इस डिजिटल समय में सरकारी दस्तावेजों को प्राप्त करना पहले के जमाने में ओर भी आसान हो गया है। अब जन्म प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन तरीके से बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिसे आप घर बैठकर ही इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है। और नया जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यदि आप भी अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो इसकी संपूर्ण प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Birth Certificate क्या है?

जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की वह मूल आईडी है जो उसके जन्म तारीख के साथ-साथ माता-पिता और रह रहे मूल निवास को बताती है। यह आईडी मूल रूप से कॉलेज ऐडमिशन स्कूल एडमिशन आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी तथा योजनाओं को लाभ उठाने में अनिवार्य होती है।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास निबंध दस्तावेज होने आवश्यक है जिसे आप स्कैन कर कर अपलोड कर सकें।

  • बच्चों का जन्म प्रमाण ( जैसे हस्पताल में दी गई बर्थ स्लिप)।
  • माता-पिता का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी)।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (माता-पिता का)।
  • अस्पताल से जारी डिस्चार्ज स्लिप (यदि बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है)।

आवेदन शुल्क:

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के लिए घर बैठे फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं। तो इसके लिए आपको राज्य सरकार द्वारा निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे कि बच्चे के जन्म के 21 दिन के बाद यदि आप फॉर्म अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए आवेदन शुल्क न्यूनतम ₹20 निर्धारित किया गया है। यदि निश्चित समय के बाद आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई करते हैं, तो आपको कम से कम 100 से ₹200 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तथा आवेदन शुल्क भरने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

Birth Certificate Online Download

How to Apply For Birth Certificate

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई संपूर्ण जानकारी को Step by Step फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी अपने राज्य के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
  • यदि आप इस आईडी का पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो साइन अप करें और यूजर आईडी बनाएं।
  • आईडी बनने के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र के Official link को क्लिक करें, क्लिक करते ही फॉर्म खुल जाएगा।
  • फार्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को सावधानीपूर्वक भरे और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • इसी के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा।
  • अंत में भरी हुई संपूर्ण जानकारी को चेक कर ले और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुई भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।

अगर जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|

174 thoughts on “Birth Certificate Apply Online: नया जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू”

    • Erffnsfjbdhghf ghr ttjc yeeh gen f. Yerhnd tdeyjc rhn v c uren eyhrhrthfehb rh. Ghg. Rrhe qbfnfvsdebsrvhheh4jj4ebvhegv. 2g3rbreeheven5w5. Wen6nwe5wn5w54b5bw5b5n5ww5 5 w5 5 55. Wtat ta h. Xhjydts tata q5 tsststatsts 55t. 4qn 54q4q 4b4 ara q4b4q4q4. 4qb. 4btahsgaarjsafya rat fD. Uataatjs t a. Bwt 5wnw wt6w 5b5w5wb b5b44www 5wntbw55w 5w5w5w5w ts wttw5q w5 wt ts5ww55 5q5nw56wrah5wb5q4jw5 5 jbttts5wb 55w4w hlfzghxtn5wn. T5w aw5b5w st. N6etw5w. 4q55.nn4nw55w5.551n.55b. Ww55wnw n .. .v v v v v vgvh6h5j5h4

      Reply
  1. Village Laltenjag post. Purnadh p.s. Madnpur Distc Aurangabad Bihari pita ka name Dhananjay kumar Mehta Mata ka name Veena. Kumari Dite. Of Barth 02 02 2010

    Reply
  2. जन्म प्रमाण पत्र में नाम या सरनेम या कोई सुधार करना है तो उसे कैसे करेंगे

    Reply
  3. Shaikkaleemuddin s/o shaik nizam uddin birth in home date of birth is. 15 June 1980 sir I don’t have any details thanks sir

    Reply
  4. Review type- Positive, Review intensity- Mild

    The online application for a birth certificate is an incredible offering that amazingly simplifies the daunting traditional process. From the comfort of my home, I could conveniently apply for a new birth certificate with minimal hassles, making it an efficient process. The user-friendly interface and clear instructions guide you smoothly through each step. This is a commendable digitization initiative, reducing paperwork, saving time, and contributing to environmental sustainability. It surely caters to today’s fast-paced world.

    Reply
  5. Sir ji meri beti ka birth 2012 ka h. Uska birth certificate kase bnega. Uska birth ghar pe hua tha. Mere pass uska aadhaar card h ayur koi proof nhi h. Hmare aadhaar card h. Pl. Mail pe btana. M haryana se hu

    Reply
  6. Jisko bhi ghar bete kam chahiye ya byk hai driving licence hai to onke liye bhi job hai kis city se ho kaha tak padai ki h kaha tak nii to muje whatsapp pe msg kare no call

    Reply
  7. Mera beta to Covid mein peda hu he ghr pr mein kese bnau b c mere paas aspatal ka koi documents nahi hai mean bahut preshan hu

    Reply
  8. Are bhai janam praman patra ban chuka hai aur ma ka surname nahi hai toh sir surname kaise naam ke saat add karen

    Reply
  9. Mera naam rashmi rajput hai me indore me devguradiya colony me rehti hun mele maidan ke paas mujhe mera janm praman patra banwana hai please 🥺 help me me kya kru janm praman patra banwane ke liye

    Reply

Leave a Comment

Join Whatsapp!