Business Idea: शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, 30 रुपए में बनाओ और 70 रुपए में बेचो, महीने की होगी 70 हजार रुपए कमाई

वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति अपनी आय को प्राप्त करना चाहता है। या खुद कमाई करना चाहता है। परंतु प्लान नहीं है। खासतौर पर महिलाएं, स्टूडेंट्स और रिटायर्ड लोग जो घर पर रहते हैं, उनके पास समय तो होता है लेकिन सही आइडिया और दिशा नहीं होती। ऐसे में आज हम एक ऐसा घरेलू बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जो बहुत ही आसान, कम लागत वाला और मुनाफेदार है।

आप इस कार्य को प्रोफेशनल तरीके से भी कर सकते हैं। परंतु जब आपके प्रोडेक्ट की लोकप्रियता यदि बाजार में बढ़ती है। इस काम को आप अपने घर से ही कर सकते हैं और महीने के 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। यदि आप भी इस कार्य को करना चाहते हैं, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Business Plan (हैंडमेड मोमबत्ती बनाना)

हैंडमेड मोमबत्ती बनाना एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए कोई खास लोकेशन होना महत्वपूर्ण नहीं है। आप इसे एक छोटे से व्यवसाय से बड़े बिजनेस की और लेकर जा सकते हैं। कयोंकि आजकल डेकोरेशन, पूजा-पाठ, गिफ्टिंग और अरोमा थेरेपी के लिए रंग-बिरंगी, खुशबूदार मोमबत्तियों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। और न्यू डिजाइन की मांग बढ़ती रहती है। यही कारण है। कि इस बिजनेस में सफलता की संभावना बहुत अधिक है। इसलिए यह कार्य आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

बिजनेस की जरूरी बातें

इस बिजनेस की खास बात यह है, कि इस कार्य को हम अपने घर के एक छोटे से हिस्से है। या खाली पड़े जगह का उपयोग करके कार्य को कर सकते हैं। जबकि यह बिजनेस बहुत कम निवेश में शुरू हो जाता है, क्योंकि इसमें शुरुआती लागत लगभग ₹5000 से ₹10000 तक होती है। और इस साबुन को तैयार करने के लिए आप शुरुआत में अपने किचन में उपयोग होने वाली सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं। जबकि इस बिजनेस की खास बात यह है, कि आप इस कार्य को अपने घर में किसी भी फ्री समय में या एक से अधिक व्यक्ति मिलकर कर सकते हैं। जिससे आपको इस कार्य को करने के लिए किसी किराए पर दुकान लेने या अन्य कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

जरूरी सामान और उनकी लागत

सामग्री का नामअनुमानित लागत (₹ में)
वैक्स (मोम)₹100 – ₹150 प्रति किलो
कलर (रंग)   ₹100 प्रति 100 ग्राम
खुशबूदार ऑयल्स₹150 – ₹300 प्रति 10ml
सांचे (मोल्ड्स)₹500 – ₹1000 (सेट में)
बाती (कॉटन विक्स)₹50 – ₹100 प्रति पैक
ग्लास/टिन कंटेनर₹5 – ₹20 प्रति पीस
पैकिंग सामग्री₹200 – ₹500

मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया

किसी भी कार्य को करने के लिए उस कार्य के बारे मे बेसिक जानकारी होनी अति महत्वपूर्ण है। इसलिए आपको इसे बनाने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी होनी चाहिए। जिसे आप विभिन्न माध्यमों से सीख सकते हैं। तथा मोमबती को डिमांड के अनुसार इसके आकार, रंग और डिजाइन में परिवर्तन करना आपको और आपके बिजनेस को सफलता की ओर लेकर जाता हैं।

मोमबत्ती बिजनेस से कमाई कितनी  होगी?

यदि आप इस हेडमेट मोमबत्ती बनाकर बिजनेस शुरू करते हैं। तो आपको दिए गए आंकड़ों के अनुसार लाभ होगा। जो नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

विवरणआंकड़ा
1 मोमबत्ती बनाने की लागत₹10 – ₹20
बाजार में बिक्री मूल्य  ₹50 – ₹150 प्रति पीस
प्रति दिन 20 मोमबत्ती बिक्री₹1,000 – ₹2,000
1 महीने में कमाई (30 दिन)₹30,000 – ₹60,000

बिक्री कहां और कैसे करें?

अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रोडक्ट की सेल ही बिजनेस को बढ़ावा देती है। इसलिए आप शुरुआत में इसे लोकल मार्केट या मेले में अपने प्रोडेक्ट को खुद सेल कर सकते हैं। या अपने नजदीकी शहर या बड़े गांव की दुकानों पर भी सैल कर सकते हैं। जबकि अपने प्रोडक्ट की सेल के लिए आप Instagram, Facebook और Whatsapp जैसे प्लेटफार्म पर पेज बनाकर सोशल मीडिया द्वारा बिक्री कर सकते हैं। क्योंकि आप यूजर्स द्वारा खरीदी गई कैंडल की फोटो और वीडियो पेज पर अपलोड कर सकते हैं। और वही यदि आप प्रोग्राम के लिए की गई सजावट की पिक्चर भी पेज पर डालते हैं। तो ग्राहक इसके लिए आकर्षक होता है। क्योंकि इन प्लेटफार्म की मदद से आपका प्रोडक्ट राज्य और देश में देखा जाता है। जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते है।

और यदि आप अपने बिजनेस को हाई लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं, तो आप Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं। जिससे इस प्लेटफार्म पर आने वाले ग्राहक आपके प्रोडक्ट को सीधा खरीदते हैं। इस कार्य को करने के लिए शुरूआत में कुछ कठिनाई हो सकती है। परंतु यदि आप इस कार्य को निरंतर करते हैं। तो आप अपने बिजनेस को ब्रांड बना सकते हैं। अगर आप घर पर रहकर कोई छोटा और मुनाफेदार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हैंडमेड मोमबत्ती बनाना एक शानदार विकल्प है। इसे कोई भी व्यक्ति कम लागत में शुरू कर सकता है और महीने के ₹30,000 से ₹40,000 या उससे भी ज्यादा की कमाई कर सकता है। सही मार्केटिंग, आकर्षक डिजाइन और गुणवत्ता के साथ आप इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

9 thoughts on “Business Idea: शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, 30 रुपए में बनाओ और 70 रुपए में बेचो, महीने की होगी 70 हजार रुपए कमाई”

Leave a Comment

Join Whatsapp!